महाराष्ट्र

पुणे के पुलिस आयुक्त बने अमिताभ गुप्ता

डॉ. के. व्यंकटेशम का अपर पुलिस महासंचालक पद पर तबादला

  • ग्रामीण अधिक्षक पद पर अभिनव देशमुख की नियुक्ती

पुणे हिंस/दि.१८ – पुणे के पुलिस आयुक्त डॉ. वेंकटेशम का अपर पुलिस महासंचालक (विशेष अभियान) पद पर तबादला हुआ है. उनके स्थान पर गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता की नियुक्ती की गई है. साथ ही पुणे ग्रामीण पुलिस अधिक्षक पद पर अभिनव देशमुख की नियुक्ती की गई है.
अमिताभ गुप्ता ने वर्ष १९९० में कानपूर आयआयटी से बी. टेक की पदवी प्राप्त की. जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेस की परीक्षा उत्तीर्ण की और उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में महाराष्ट्र कैडर के लिए हुआ. न्नसलग्रस्त भंडारा जिले से अपनी पुलिस सेवा की शुरूआत करनेवाले अमिताभ गुप्ता ने गडचिरोली, उस्मानाबाद व नांदेड जिलों में पुलिस अधिक्षक के तौर पर काम किया. पश्चात उन्हें मुंबई पुलिस उपायुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया. साथ ही अमिताभ गुप्ता ने एसआरपीएफ में भी अपनी सेवाएं दी और वे इस समय गृह मंत्रालय में प्रधान सचिव के तौर पर पदस्थ थे. वहीं ८ अगस्त २०१८ को पुणे के पुलिस आयुक्त बननेवाले डॉ. के. वेंकटेशम ने विगत दो वर्षों के दौरान पुणे पुलिस आयुक्तालय का चेहरामोहरा बदलकर रख दिया है. जिन्हें अब अपर पुलिस महासंचालक पद पर नियुक्ती दी गई है.

Related Articles

Back to top button