लोस में 270 सांसदों में डॉ.अमोल कोल्हे तीसरे स्थान पर
उल्लेखनिय कार्य के बल पर पाई उपलब्धि
* बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ की आवाज बुलंद
मुंबई/दि.12– राष्ट्रवादी कांग्रेस में दरार पडने के बाद इसमें शामिल विधायक और सांसद दो गुट में बंट गए है. अजीत पवार और शरद पवार के नेतृत्व के दो गुट राष्ट्रवादी की कमान संभाल रहे है. सुप्रिया सुले सहित सांसद अमोल कोल्हे यह दोनों शरद पवार के गुट में है. अजीत पवार के शपथ विधि दौरान उपस्थित रहने वाले सांसद कोल्हे ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि, वे शरद पवार के साथ है. पश्चात उन्होंने बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ आवाज बुलंद की. इसलिए फिलहाल अमोल कोल्हे चर्चा में है. लेकिन अब अलग की कारण से उनकी प्रशंसा हो रही है.
लोकसभा में इस बार के पंचवार्षिक चुनाव में पहली बार सांसद बनकर निर्वाचित हुए सांसदों के कार्यों का जायजा एक सर्वेक्षण से लिया गया है. इस सर्वेक्षण में राष्ट्रवादी के सांसद और शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि डॉ.अमोल कोल्हे ने उत्कृष्ट काम करने की बात सामने आई है. इस सूची में सांसद अमोल कोल्हे का देश में तीसरा नंबर है. 17 वें लोकसभा में कुल 270 सांसदों ने संसद में एंट्री की. जिसमें शिरूर निर्वाचन क्षेत्र के सांसद डॉ.अमोल कोल्हे का भी समावेश है. इन 270 सांसदों ने पहली बार संसद में अपने कामकाज के बल पर उन्होंने देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. राष्ट्रवादी की नेत्री एवं सांसद सुप्रिया सुले ने कोल्हे का अभिनंदन किया. प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने भी ट्विट कर सांसद कोल्हे को बधाई दी.
फडणवीस पर साधा निशाना
फडणवीस पर निशाना साधते हुए डॉ.कोल्हे ने कहा, वर्तमान की लडाई अधर्म की है. महाभारत के बारे में सोचे तो यही वह शकुनी मामा है, जिनकी वजह से महाभारत हुआ.