महाराष्ट्र

आम्रपाली गलांडे करेगी कबड्डी टीम की कप्तानी

चयन समिति द्बारा चुना गया संघ कायम

मुंबई/ दि. 8– पंजाब में आगामी 10 तारीख को होनेवाली राष्ट्रीय महिला कबड्डी स्पर्धा के लिए चयन समिति द्बारा चयन की गई महाराष्ट्र की टीम रवाना हुई. आम्रपाली गलांडे इस टीम की कर्णधार है.
महाराष्ट्र की टीम के चयन संबंध में कुछ विवाद हुआ था. राज्य कुश्ती संगठन के कार्याध्यक्ष गजानन कीर्तिकर ने सहकार्यवाह बाबूराव चांदोरे इनमें टीम चयन में हस्तक्षेप करने का आरोप पत्र द्बारा किया था.
परंतु टीम के खिलाडियों का चयन योग्यता के आधार पर किया गया है. राज्य संगठन के किसी भी पदाधिकारी ने अथवा सदस्यों ने हस्तक्षेप नहीं किया. ऐसा मत चयन समिति की सदस्य सारिका जगताप, संदेश बैकर और राजेश पाडावे ने टीम घोषित करते समय रखा है.
विगत वर्ष नगर में हुई चयन जांच में 20 महिलाओं की प्राथमिक टीम घोषित की गई थी. परंतु वर्षभर में प्रत्येक खिलाडी का वही फार्म कायम है, ऐसा नहीं , जिसके कारण कामगिरी महत्वपूर्ण होती.
गोवा में हुई राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में महाराष्ट्र को श्रृंखला में ही हार माननी पडी थी. जिसके कारण अब नया अवसर देने में कोई हरकत नहीं है, ऐसा मत व्यक्त किया गया.

* महिला टीम
आम्रपाली गलांडे (पुणे कर्णधार), मंदिरा कोमकर (पुणे), दिव्या गोगावले (पुणे), पूजा यादव (मुंबई शहर), साधना विश्वकर्मा (मुंबई शहर), सलोनी गमजल (पुणे), हरजीत कौर संधू(उपनगर), समरीन बुरणकर (रत्नागिरी), स्नेहा शिंदे, हर्षदा हुंडारे (नंदुरबार ), पूजा कुमावत (नाशिक), सिध्दि नखवा (रायगड).

Back to top button