महाराष्ट्र

अमरावती हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार जुलाई तक

मुख्यमंत्री ठाकरे की अध्यक्षता में समिक्षा बैठक

मुंबई/दि.11- मुंबई हवाई अड्डे पर का यात्री यातायात भार कम करने के लिए पालघर में लंडन की तर्ज पर सॅटेलाईट हवाई अड्डा बनाया जाएगा. उसी प्रकार अमरावती हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा. अमरावती हवाई अड्डे का रनवे 1 हजार 372 मिटर से बढाकर 1 हजार 850 मिटर किया जा रहा है, ऐसी जानकारी महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी द्बार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी गई.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के संचालक मंडल की बैठक ली गई. बैठक में नागपुर के मिहान स्थित प्रकल्पों को गति देने, समृद्धि महामार्ग के कारण यात्री यातायात को होने वाले लाभ को देखकर नियोजन करने, कोल्हापुर, रत्नागिरी के हवाई अड्डे का विस्तार जल्द से जल्द पूर्ण करने की सुचना मुख्यमंत्री द्बारा दी गई. बैठक में यातायात मंत्री अनिल परब, मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के व्यवस्थापकीय संचालक दिपक कपूर, प्रधान सचिव वलसा नायर सिंग, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. अनबलगन, नागपुर मनपा आयुक्त बी. राधाकृष्णन आदि उपस्थित थे. इस बैठक मेें हवाई अड्डों के विस्तार को लेकर चर्चा कर राज्य के हवाई अड्डों के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. कोल्हापुर, चिंपी, नांदेड, गोंदिया, नासिक हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरु है. शिर्डी हवाई अड्डे ने 11 लाख 58 हजार यात्रियों को सेवा दी है. जिस पर महाराष्ट्र हवाई अड्ड विकास कंपनी के व्यवस्थापकीय संचालक दिपक कपूर का सम्मान मुख्यमंत्री के हस्ते किया गया.

Back to top button