अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती साइकलिंग एसो. का रंगोत्सव चैलेंज पदक वितरण समारोह

देश के 280 राइडर्स ने लिया था हिस्सा

अमरावती/दि.3-अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित रंगोत्सव चैलेंज का पदक वितरण समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. एसोसिएशन द्वारा हमेशा से अमरावती में साइकिल चलाने के महत्व को बढ़ावा देने और नागरिकों में साइकिल चलाने के प्रति प्रेम पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करता रहा है. इसके अनुरूप, यह संगठन पूरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न साइकिलिंग चुनौतियों का आयोजन करता है. इन प्रतियोगिताओं को हमेशा पूरे देश से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिलती है. इस वर्ष भी रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी के मार्गदर्शन में किया गया. रंगोत्सव नामक इस चैलेंज का आयोजन अंजलि कवि मंडल मेमोरियल हॉस्पिटल और गणपति डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता में देश भर से कई साइकिल चालकों ने भाग लिया.
इसमें कांस्य पदक जीतने वालों को 500 किमी और 15 दिन में साइकिल चलाना अनिवार्य था, रजत पदक के लिए 750 किलोमीटर और 20 दिन में साइकिल चलाना और स्वर्ण पदक के लिए 25 दिन में 900 किलोमीटर साइकिल चलाना अनिवार्य था. इसके अलावा, यदि महिलाएं 31 दिनों में से 26 दिनों तक प्रतिदिन 40 किलोमीटर और पुरुष 50 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं, तो उन्हें कंसिस्टेंट ट्रॉफी मिलेगी. संस्था के उपाध्यक्ष संजय मेंडसे ने इस प्रतियोगिता के आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संभाली. इस प्रतियोगिता में भारत के 280 साइकिल चालकों ने भाग लिया. इनमें से 211 साइकिल चालकों ने अपना लक्ष्य हासिल किया और पदक जीते. इस प्रतियोगिता को अमरावती, गोंदिया, नागपुर और वर्धा शहरों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
इस कार्यक्रम में अमरावती बाइसिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, महाराष्ट्र आर्चरी असोसिएशन के सचिव प्रमोद चांदुरकर, तिवसा तहसील के तहसीलदार कलसे, उपाध्यक्ष संजय मेंडसे, सचिव अतुल कलमकर और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. लक्ष्मीकांत खंडागले ने अतिथियों का परिचय कराया. प्रस्तावना अतुल कलमकर ने रखी. रंगोत्सव प्रतियोगिता को सफल बनाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सचिन पारेख एवं रितेश जैन तिताजी ने निभाई. सी.एन. कुलकर्णी, डॉ. सुरिता डफले, डॉ. सागर धानोरकर, सचिन पारेख, विश्वजा वानखेड़े, महेश गट्टानी, नितिन बोरगांवकर, वैष्णवी सोनावणे ने विशेष सहयोग प्रदान किया. इसके अलावा इस प्रतियोगिता में एस. आर. करने वालों को, जिन्होंने पूरे वर्ष में 200, 300, 400 और 600 किलोमीटर की साइकलिंग प्रतियोगिता पूरी की, उन्हें एस. आर. की उपाधि से सम्मानित किया गया.
इस प्रतियोगिता के विजेताओं अतुल कलमकर, राजेंद्र महाजन, नितिन अंबारे, वीरेंद्र तरटे, राजू धोटे, मोहन कावरे, गजानन हिंगे, विजय महल्ले और सचिन चौधरी को पदक देकर सम्मानित किया गया. इस वर्ष अमरावती ने अयोध्या और महाकुंभ मेले के लिए साइकिल यात्रा का आयोजन किया. इस दौड़ में साइकिल चालकों ने आठ दिनों में 1068 किलोमीटर की दूरी तय की. इसमें भाग लेने वाले सभी साइकिल चालकों राजेंद्र महाजन, दिनेश नरसु, विनोद वानखडे, अभय सरागे, राजू देशमुख, जयमाला देशमुख, नितिन अंबारे, विक्की खेरडे के साथ-साथ साइकिल की पूरी जिम्मेदारी लेने वाले आशीष बोरकर को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में अमरावती, वर्धा और गोंदिया के सभी साइकिल चालक उपस्थित थे. साथ ही प्रवीण जायसवाल और पीयूष क्षीरसागर ने भी कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन एड. सुषमा जोशी और नीता कक्कड़ द्वारा किया गया. जबकि वैशाली सरागे ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

 

Back to top button