महाराष्ट्र

अमरावती खुफिया विभाग को थी जानकारी

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने स्पष्ट की राय

  • हिंसाचार इतने बडे पैमाने पर होगा यह सोचा नहीं था

मुंबई/दि.19 – त्रिपुरा में घटीत घटना का निषेध जताने के लिए अमरावती, नांदेड, मालेगांव में मोर्चा निकाला गया, लेकिन मोर्चे ने हिंसक मोड ले लिया. इसके बाद अमरावती में भाजपा की ओर से किये गए बंद के दौरान असामाजिक तत्वों व्दारा पथराव किया गया. जिसमें 5 पुलिस सहित 9 लोग जख्मी हो गए. शहर के कुछ धार्मिक स्थलों के सामने तोडफोड किये जाने से माहौल और भी गरमा गया. दंगाईयों की भीड को खदेडने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस का उपयोग करना पडा था. इस संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने अपनी राय स्पष्ट की है.
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने एक साक्षात्कार में बताया कि अमरावती में हुई हिंसाचार की घटना कतई योग्य नहीं है. इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. अमरावती के खुफिया विभाग को इसकी पूरी तरह से जानकारी थी. इसलिए खुफिया विभाग पर दोष मढना उचित नहीं है. खुफिया विभाग ने अपना काम बखुबी से किया है, लेकिन अमरावती में इतने बडे पैमाने पर हिंसाचार की घटना होगी यह किसी ने भी नहीं सोचा था. ऐसे में अब हिंसाचार की घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषियों को जल्द से जल्द पकडकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button