अमरावती का संभागीय सूचना कार्यालय राज्य स्तर पर द्बितीय

100 दिवसीयं कार्यालयीन सुधार कार्यक्रम

अमरावती /दि.24- 100 दिवसीय कार्यालीन सुधार कार्यक्रम अतंर्गत राज्य की सभी राजस्व संभाग स्तरीय व जिलास्तरीय कार्यलय की स्पर्धा का परिणाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषित किेया. जिसमें सूचना व जनसंपर्क महासंचनालय के अधीनस्थ रहने वाले अमरावती के संभागीय सूचना कार्यालय ने राज्यस्तर पर द्बितीय क्रमांक प्राप्त किया है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने 100 दिनों के कार्यालयीन सुधार कार्य क्रम में राज्य के सभी राजस्व विभाग के 40 संभाग स्तरीय कार्यलयों तथा सभी जिलों के 42 जिलास्तरीय कर्यालयों की स्पर्धा का परिणाम घोषित किया. वेबसाइट सुधार, कार्यालयीन सुविधा, स्वच्छता, शिकायत निवारण, आसान जीवनमान, निवेश को बढावा, तकनिकी ज्ञान का इस्तेमाल आदि 10 मूद्यो पर इन सभी क्षेत्रीय अधिकारि द्बारा किए गए अतुलनीय कार्य पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही इस संभागीय सूचना कार्यलय के सूचना व जनसंपर्क महासंचनालय के प्रधान सचिव तथा महासंचालक ब्रिजेश सिंह तथा संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने भी अभिनंदन किया.
इस स्पर्धा की सफलता के लिये अमरावती संभागीय सूचना कार्यालय के उपसंचालक (सूचना) अनिल आलुरकर के मार्गदर्शन में कर्यालय के विजय राउत, विश्वनाथ धुमाल, दिनेश धकाते, विजय लोलगे, वैशाली तराले, सुनील काले, मनोज थोरात, मनिष झिमटे, मो.हबीब शेख, कुमार हरदुले, जयप्रकाश बनाई, राहुल साबले, सुधीर पुनसे, अनिल वाडाने, कांचन अंधारे, दीपाली खडके, गजानन पवार आदि ने अथक प्रयास किए.

Back to top button