अकोलामहाराष्ट्र
अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन माह उधना तक चलेगी
अकोला/दि. 12– गुजरात राज्य के सूरत रेलवे स्टेशन का पहले चरण का पुनर्विकास 10 जून से 7 सितंबर की कालावधि में किया जानेवाला है. इस 90 दिन की कालावधि में प्लैट फॉर्म क्रमांक 4 बंद रहेगा. इस कारण अमरावती-सूरत एक्सप्रेस उधना तक चलनेवाली है.
इस कालावधि में अनेक ट्रेन प्रभावित होनेवाली है. इसमें 8 ट्रेन सूरत स्टेशन की बजाए उधना स्टेशन से प्रस्थान करेगी. जबकि 9 ट्रेन सूरत स्टेशन की बजाए उधना स्टेशन तक चलेगी. इस कालावधि में अकोला रेल मार्ग से दौडनेवाली 20925 अमरावती-सूरत एक्सप्रेस 10 जून से 7 सितंबर की कालावधि में उधना स्टेशन तक दौडेगी. जबकि 20926 सूरत-अमरावती एक्सप्रेस उधना स्टेशन से रवाना होनेवाली है.