महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के जेल निरीक्षक के बेटे की पुणे में हत्या

हडपसर में धारदार हथियारों से वार कर उतारा गया मौत के घाट

पुणे/दि.25– अमरावती की सेंट्रल जेल में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत उत्रेश्वर गायकवाड के 21 वर्षीय बेटे गिरीधर गायकवाड की बीती रात 10 बजे के आसपास पुणे के हडपसर परिसर स्थित ग्लाईडिंग सेंटर के पास धारदार हथियारों से वार करते हुए हत्या कर दी गई. इस मामले में हडपसर पुलिस ने एक युवती सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
इस मामले में गिरीधर के भाई निखिल गायकवाड (27, गोपलपट्टी पार्क, साई टावर, मांजरी) द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत के मुताबिक मंगलवार की रात 10 बजे गिरीधर अपने घर पर था और एक फोन आने के बाद घर से बाहर निकला. इस समय पूछने पर उसने बताया कि, उसे उसकी एक महिला मित्र ने मिलने हेतु बुलाया है और वह आधे घंटे में वापिस लौट आयेगा. लेकिन काफी देर तक गिरीधर अपने घर वापिस नहीं लौटा. इसी समय उन्हें उत्रेश्वर गायकवाड के जरिये गिरीधर की हत्या हो जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद गायकवाड परिवार ने तुरंत मौके पर पहुंचने के साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. समाचार लिखे जाने तक इस हत्याकांड की वजह सामने नहीं आयी है. मामले की जांच हडपसर पुलिस द्वारा की जा रही है.

Back to top button