महाराष्ट्र

निबंध लिखने की सजा पर अमृता फडणवीस ने जताया संताप

पुणे के बाल न्याय मंडल के फैसले को लेकर उठ रहे सवाल

पुणे/दि.22– पुणे में विगत 19 मई को तडसे 2.30 बजे कल्याणीनगर परिसर में बिना नंबर प्लेटवाली तेज रफ्तार पोर्श कार ने एक दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी थी. इस हादसे में दुपहिया पर सवार एक युवा जोडे की मौत हो गई थी. हादसे के वक्त पोर्श कार को नशे में धूत रहनेवाले साढे 17 वर्षीय नाबालिग युवक चला रहा था. साथ ही कार की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटा के आसपास थी. इतनी संगीन वारदात को अंजाम देने के बावजूद भी अदालत ने आरोपी को विधि संघर्षित बालक मानते हुए 300 शब्दो का निबंध लिखकर देने, आरटीओ के साथ सहयोग करने व दुर्घटना ग्रस्तो की सहायता करने जैसी शर्तो पर जमानत दे दी. जिसे लेकर पूरे महाराष्ट्र में संताप व्यक्त हो रहा है. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी सोशल मीडिया साईड एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुणे के बाल न्याय मंडल द्वारा सुनाई गई निबंध लिखने की सजा को कानून का अपमान बताया है. साथ ही पुलिस द्वारा जांच रिपोर्ट पेश करने के बावजूद आरोपी युवक को जमानत देने के फैसले पर आश्चर्य भी जताया है.

Back to top button