महाराष्ट्रमुख्य समाचार

देवेंद्र फडणवीस का प्रचार करेंगी अमृता फडणवीस

निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिमाह कम से कम 4 दिन करेंगी जनसंपर्क

मुंबई/दि.17– अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके नागपुर स्थित निर्वाचन क्षेत्र में जनसंपर्क करने हेतु उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का पूरा साथ व सहयोग मिलेगा. इस निर्वाचन क्षेत्र में अमृता फडणवीस अभी से ही प्रतिमाह कम से कम 4 दिन का समय दें, ऐसा सुझाव भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि, अगले वर्ष अक्तूबर माह में विधानसभा का चुनाव होना है और खुद देवेंद्र फडणवीस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, वे लोकसभा का चुनाव नहीं लडने जा रहे है. उधर भाजपा ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरु कर दी है.

इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस हर महिने कम से कम 2 से 4 बार नागपुर शहर का दौरा करते है. जिसमें वे जनसंपर्क साधकर लोगों से मुलाकात करते हुए उनके काम भी करते है. साथ ही साथ चुनाव की तैयारी पर भी नजर रखते है. इसके अलावा फडणवीस के नजदीकी सहयोगी और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र का जिम्मा संभाला जाता है. चूंकि अब चुनाव नजदीक आ रहे है और फडणवीस इस समय राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रचार सहित अन्य कामों में काफी व्यस्त रहेंगे. जिसके चलते उनके पास निर्वाचन क्षेत्र की ओर ध्यान देने के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा. इस बात के मद्देनजर भाजपा नेताओं ने अमृता फडणवीस से आगामी अक्तूबर माह तक हर महिने कम से कम 4 दिन नागपुर शहर में रहकर जनसंपर्क पर ध्यान देने हेतु कहा है. इसके तहत अमृता फडणवीस द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही जनसंपर्क साधते हुए नागरिकों की समस्याओं को हल करने का काम किया जाएगा. साथ ही वे मतदाता पंजीयन व अन्य चुनावी तैयारियों के कामों में भी शामिल होंगी.

Related Articles

Back to top button