महाराष्ट्रयवतमाल

महागांव तहसील कार्यालय का कर्मचारी रिश्वत लेते धरा गया

यवतमाल/दि.28– ठप्प पडे पगदंडी मार्ग का काम करवा देने के लिए गरीब किसान से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगनेवाले यवतमाल जिले के महागांव तहसील कार्यालय के राजस्व सहायक को बुधवार को एसीबी के दल ने जाल बिछाकर पकड लिया.
पकडे गए कर्मचारी का नाम प्रवीणकुमार महादेव पोहरकर है. जानकारी के मुताबिक महागांव तहसील कार्यालय में राजस्व सहायक पद पर प्रवीणकुमार पोहरकर कार्यरत है. यवतमाल एसीबी विभाग के दल ने बुधवार की शाम 5 बजे के दौरान तहसील कार्यालय में यह कार्रवाई की. एसीबी की इस कार्रवाई से तहसील प्रशासन में खलबली मच गई है. शिकायतकर्ता किसान का नाम पांडुरंग सखाराम आंडगे है. इस किसान का हिवरा गांव से सटकर एक हेक्टेअर 41 आर खेत है. हिवरा जिनिंग फैक्टरी को लगकर स्थित पगदंडी मार्ग यह खेत की तरफ जानेवाला एकमात्र मार्ग है. यह पगदंडी मार्ग अतिक्रमण से घिरा है. खेत में जाने के लिए रास्ता न रहने से पगदंडी मार्ग का अतिक्रमण हटाने की मांग के लिए संबंधित किसान मार्च 2021 से सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था. इसके पूर्व उसने महागांव तहसील कार्यालय के सामने तीन बार अनशन भी किया और अब तक सैकडों ज्ञापन भी दिए. लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इस किसान ने यवतमाल में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने टॉवर पर चढकर शोले आंदोलन किया था. फिर भी कोई हल न निकलने से उसने हिवरा के टॉवर पर चढकर वीरुगिरी करते हुए फिर से एक बार आंदोलन किया. फिर भी इस किसान की शिकायत की अनदेखी की गई. महागांव तहसील कार्यालय और लोकनिर्माण विभाग में इस किसान के पगदंडी मार्ग का प्रश्न लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण अटका पडा है.

Related Articles

Back to top button