अमरावतीफोटोमनोरंजनमहाराष्ट्रविदर्भ

सौरभ अभ्यंकर का शहर में उत्साहपूर्ण स्वागत

‘हसल 3’ में रहे सेकंड रनरअप

* सेल्फी लेने हेतु मची होड
अमरावती/दि. 28– शहर के बिच्छुटेकडी स्थित झोपडपट्टी से रैप की शुरुआत करने वाले सौरभ अभ्यंकर एकमात्र रैप रियालिटी शो ‘हसल’ में तीसरे राउंड में सेकंड रनरअप रहा है. बुधवार को सौरभ का अमरावती में आगमन होते ही उसका जोरदार स्वागत किया गया. इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर शहर से भव्य रैली निकाली गई. सौरभ ने रैप के माध्यम से अनेक सामाजिक प्रश्नों को हल किया था. नागराज मंजुले की ‘झूंड’ फिल्म में सौरभ ने रैप का गायन किया था. इस फिल्म के अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भी सौरभ ने काम किया था. रियालिटी शो में अमरावती के इस सुपुत्र ने रैप की प्रस्तुति देकर अपना स्थान निश्चित किया था. वह ग्रैंड फिनाले के टॉप 3 में पहुंचा था. उसे ‘हसल’ ओजी हसलर पुरस्कार के साथ ही 5 लाख रुपए का धनादेश तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. रैली में सौरभ के साथ सेल्फी निकालने हेतु युवाओं की भीड उमड थी.

Back to top button