खरीफ सत्र की चिंता में वृद्ध किसान ने लगाई फांसी
धामणगांव रेल्वे तहसील के ढाकुलगांव की घटना

धामणगांव रेल्वे /दि.26– खरीफ सत्र के बीज और खाद के लिए पैसे न रहने की चिंता में तहसील के ढाकुलगांव निवासी एक 70 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार 25 मई को उजागर हुई. आत्महत्या किये किसान का नाम मारोती रामचंद डावरे है.
जानकारी के मुताबिक मारोती डावरे के नाम पर बैंक व अन्य वित्तीय संस्था का कर्ज है. ऐसे में आगामी खरीफ सत्र की तैयारी के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे. बीज और खाद की खरीदी कैसे करना, यह चिंता उन्हें थी. ऐसे में उन्होंने गांव के पास एक पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुर्हा पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मृतक किसान के पीछे पत्नी, एक बेटा, दो बेटी का भरापूरा परिवार है.