डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर बुजुर्ग के साथ 28 लाख की जालसाजी
बुलढाणा जिले का मामला, अज्ञानता का उठाया फायदा
बुलढाणा /दि.10– इन दिनों साइबर क्राइम में डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधिक मामले लगातार बढ रहे है. जिनकी पहुंच अब बुलढाणा जिले मेें भी हो गई है. बुलढाणा जिले में एक बुजुर्ग को करीब 15 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करते हुए उसके पास से 28 लाख 30 हजार रुपए की उगाही किये जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर बुलढाणा साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग व्यक्ति बुलढाणा परिसर में अपने हाथों में अपने खेत के दस्तावेज लेकर घुम रहा था तथा अपने जान-पहचान वाले लोगों से अपना खेत खरीद लेने या खेत पर कर्ज देने की अपील कर रहा था. भिगी हुई आंखों के साथ इस बुजुर्ग द्वारा अपना खेत बेचने हेतु मदद के लिए की जा रही आर्त पुकार को सुनकर कुछ लोगों को इस मामले में कुछ गडबडी रहने का संदेह हुआ. जिसके चलते एक जान पहचान वाले व्यक्ति ने इस बुजुर्ग व्यक्ति को सीधे साइबर पुलिस थाने ले जाकर पुलिस वालों से मिलवाया. तब उस बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि, वह डिजिटल अरेस्ट है और उसके पास ज्यादा समय भी नहीं है. क्योंकि उसे तुरंत घर पहुंचकर ‘उन लोगों’ को रिपोर्ट करना है. यह सुनते ही पुलिस कर्मियों को पूरा माजरा समझमे आ गया. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उस बुजुर्ग व्यक्ति का समूपदेशन करते हुए उसे समझा-बुझाकर शांत किया तथा अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की.
* ऐसे हुई जालसाजी
जानकारी के मुताबिक उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को 23 दिसंबर 2024 की सुबह एक वीडियो कॉल आयी. जिसमें दूसरी ओर से दिखाई दे रहा व्यक्ति पुलिस गणवेश में था. जिसने इस बुजुर्ग व्यक्ति को बताया कि, उसका फोन नंबर संदिग्ध है तथा उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग व पोर्नोग्राफी से संबंधित कई मामले भी दर्ज है. ऐसे में या तो उसे घर पर आकर गिरफ्तार किया जाएगा. या फिर उसे डिजिटल अरेस्ट के लिए तैयार रहना होगा. इस समय बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा डिजिटल अरेस्ट के लिए सहमति दर्शाते ही उसे वीडियो कॉल लगातार जारी रखने हेतु कहा गया.
इसी दौरान उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के मोबाइल में जब डेटा खत्म होने लगा, तो ऑनलाइन जालसाजी करने वाले ठगबाज ने उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को अपने मोबाइल में 30 जीबी डेटा का रिचार्ज करवाने हेतु कहा तथा रिचार्ज करवाकर आते ही तुरंत रिपोर्ट करने और इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताने की नसीहत देते हुए किसी को कुछ बताने पर सीधी कार्रवाई करने की धमकी दी गई. इस दौरान उक्त बुजुर्ग व्यक्ति से 28 लाख 30 हजार रुपए की उगाही कर ली गई थी और वीडियो कॉल पर उसके दस्तावेजों की जांच पडताल के दौरान ही खेत से संंबंधित दस्तावेज दिखाई देने पर साइबर जालसाज ने उक्त बुजुर्ग व्यक्ति से खेत बेचकर रकम अदा करने की मांग करते हुए उसे मुदत दी थी. जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ.