
अकोला /दि.14– अकोला जिले के पातुर शहर में हनुमान जयंती की रात एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. अज्ञात आरोपी द्वारा किये गये हमले में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुुर की है. आरोपी की तलाश के लिए विशेष दल घटित किया गया है. ग्रामवासियों में दहशत का वातावरण है.
जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन कुछ नागरिक रात के समय तुलजापुर मार्ग की तरफ से जा रहे थे, तब उन्हें एक व्यक्ति सडक पर बेहोसी की हालत में पडा दिखाई दिया. करीब जाकर देखा, तो वह व्यक्ति पातुर के उजावरपुरा निवासी सैय्यद जाकीर सैय्यद मोहिद्दीन था. यह व्यक्ति मृतावस्था में पडा था और उसके पेट में तीक्ष्ण हथियार के वार किये हुए चोट के निशान थे. घटनास्थल पर काफी रक्तस्त्राव दिखाई दिया. नागरिकों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने ही पातुर पुलिस का दल घटनास्थल पर आ पहुंचा. घटनास्थल का काफी बारिकी से जायजा किया गया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज का भी जायजा किया. परिसर के अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों से पूछताछ जारी है. मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स के माध्यम से आगे की जांच जारी है. हत्या किस कारण से हुई. यह अब अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.