और दो-तीन दिन रहेगा बारिश का दौर
मुंबई/दि.12- इस समय बंगाल की खाडी में ओडिशा के तटिय क्षेत्र के उपर तैयार हुए कम दबाववाले पट्टे तथा अरब सागर में गुजरात से उत्तरी केरल के तटिय क्षेत्र तक तैयार हुई द्रोणिय स्थिति की वजह से मध्य भारत सहित महाराष्ट्र में बारिश का दौर चल रहा है और इसी स्थिति की वजह से राज्य में आगामी गुरूवार तक झमाझम पानी बरसता रहेगा. जिसके बाद बारिश का जोर धीरे-धीरे कम होगा, ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है. इसके साथ ही गुरूवार तक कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि होने की संभावना भी जताई गई है.
उल्लेखनीय है कि, विगत तीन-चार दिनों से चल रही झमाझम बारिश के दौरान विदर्भ क्षेत्र के गडचिरोली व चंद्रपुर, मराठवाडा क्षेत्र के नांदेड, मध्य महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, सातारा व कोल्हापुर जिलों सहित कोंकण क्षेत्र में कई स्थानों पर अतिवृष्टि हुई है. जिसकी वजह से कई स्थानों पर बाढ सदृश्य स्थिति बनी हुई है.