महाराष्ट्र

राज्य के 27 जिलों में आंगनवाडी केंद्रों को 1 हजार से अधिक स्वच्छता गृह मंजूर

1.34 करोड रुपए की निधि उपलब्ध | आंगनवाडी केंद्र के 50 लाख बालकों को राहत

हिंगोली  दि.25 – राज्य के 27 जिलों में खुद की ईमारत वाले आंगनवाडी केंद्रों में केंद्र व राज्य सरकार के निधि से 1,145 स्वच्छता गृह मंजूर किए गए. जिसके लिए 1.34 करोड की निधि उपलब्ध करवायी गई. जिसकी वजह से अब बालकों के स्वच्छता गृह को लेकर होने वाली दिक्कतें दूर होगी. राज्य में 1 लाख से अधिक आंगनवाडियां कार्यरत है. इन आंगनवाडियों में 50 लाख से अधिक बालकों का कुपोषण दूरकरने के साथ उन्हें प्राथमिक स्तर पर शिक्षा दी जाती है. अनेक स्थानों पर आंगनवाडियों की खुद की ईमारत है. किंतु स्वच्छता गृह न होने की वजह से बालकों को परेशानी उठानी पड रही थी.
एक ओर स्वच्छता की जानकारी लेना और दूसरी ओर स्वच्छता गृह का अभाव होने की वजह से बालकों को खुले में जाना पड रहा था. जिसमें जिन जगहों पर आंगनवाडियों की खुद की इमारत हो ऐसी जगह पर प्राथमिक रुप से स्वच्छता गृह मंजूर करने का निर्णय लिया गया.
निर्णय के अनुसार 27 जिलों में 1145 स्वच्छता गृहों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई. प्रत्येक शौचालय के लिए 12 हजार रुपए की निधि मंजूर की गई. 60 प्रतशित रकम केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत रकम राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. इस संदर्भ में बालविकास सेवा योजना आयुक्त व्दारा निधि मंजूर किए गए जिलाधिकारी कार्यालयों को पत्र व्दारा जानकारी दी गई. अब स्वच्छता गृह की मंजूरी दिए जाने से आंगनवाडी में आनेवाले बालकों की दिक्कतें दूर होगी और उन्हें राहत मिलेगी.

जिला निहाय मंजूर स्वच्छता गृह और निधि
अमदनगर 43 (51 लाख निधि), अकोला 116 (13.91 लाख निधि), अमरावती 92 (9.84 लाख निधि), औरंगाबाद 21 (2.52 6लाख निधि), बीड 54 (6.48 लाख निधि), बुलढाणा 5 (60 हजार निधि), धुलिया 103 (12.36 लाख निधि), गडचिरोली 64 (7.6 लाख निधि), गोंदिया, जालना, नासिक, उस्मानाबाद प्रत्येक जिले में 26 (प्रत्येक जिले के लिए 3.12 लाख निधि), हिंगोली 9 (1 लाख निधि), जलगांव 106 (12.72 लाख निधि), लातुर 12 (1.44 लाख निधि), नांदेड 112 (13.44 लाख निधि), नंदूरबार 43 (5.16 लाख निधि), पालघर 28 (4.56 लाख निधि), परभणी 25 (3 लाख रुपए निधि) रायगढ 1 (12 हजार रुपए निधि), सांगली 35 (4.20 लाख रुपए निधि), सातारा 1 (12 हजार रुपए निधि), सिंदुुदर्ग 4 (48 हजार रुपए निधि), सोलापुर 46 (5.52 लाख रुपए निधि), वर्धा 22 (2.64 लाख निधि), वाशिम 3 (36 हजार निधि), यवतमाल 68 (8.16 लाख निधि).

1,375 आंगनवाडी केंद्रों में पेयजल के लिए निधि मंजूर
राज्य के 13 जिलो की 1375 आंगनवाडी केंद्रों में पेयजल के लिए 1.37 करोड रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई है जिसमें अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बीड, भंडारा, गडचिरोली, गोंदिया, जालना, उस्मानाबाद, परभणी, सोलापुर, वर्धा, यवतमाल, जिले की आंगावाडीयों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button