महाराष्ट्र

नाराज बच्चु कडू को मनाने का हो रहा प्रयास

पूरा मंत्रिमंडल ही लगा समझाने के काम में

मुंबई- /दि.11 हाल ही में राज्य की शिंदे-भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ. जिसे लेकर माना जा रहा था कि, इस मंत्रिमंडल में पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू का नाम निश्चित तौर पर रहेगा. साथ ही खुद बच्चु कडू ने भी शिंदे सरकार गठित होते समय आगे चलकर खुद को मंत्रिपद मिलने विश्वास जताया था और अपने लिए समाजकल्याण विभाग भी मांगा था, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार करते समय मंत्रियोें की सूची में बच्चु कडू का नाम कहीं पर भी नहीं था. जिसे लेकर बच्चु कडू ने खुले रूप से अपनी नाराजगी भी जताई थी. ऐसे में अब शिंदे-भाजपा सरकार द्वारा बच्चु कडू को मनाने का प्रयास किया जा रहा है और पूरे मंत्रिमंडल को ही इस काम में लगा दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि, एक ओर तो सरकार की ओर से यह कहा जा रहा है कि, शिंदे-भाजपा सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले विधायकों को मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में मौका मिलेगा. वहीं दूसरी ओर शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा है कि, मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में मंत्री के तौर पर किसे मौका देना है और किसे नहीं, इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया जायेगा. इसका एक मतलब यह भी निकलता है कि, यद्यपि मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के चलते कोई कितना भी नाराज हो, लेेकिन उसे अगले विस्तार में मौका देना है या नहीं, यह अभी तय नहीं है. जिसके चलते माना जा सकता है कि, पिछली सरकार में राज्यमंत्री रहनेवाले और शिंदे गुट द्वारा की गई बगावत के समय निर्दलिय विधायकों को अपने साथ लेकर तत्कालीन सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनेवाले विधायक बच्चु कडू की नाराजगी और भी अधिक बढ सकती है. ऐसे में सीएम एकनाथ शिंदे व डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित राज्य के सभी मंत्री अब पूर्व राज्यमंत्री व निर्दलीय विधायक बच्चु कडू को मनाने में जुट गये है

Related Articles

Back to top button