महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनिल देशमुख को मिली बडी राहत

कल आ सकते है जेल से बाहर

मुंबई./ दि.27 – राज्य के पूर्व गृहमंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख को आज मुंबई हाईकोर्ट से एक बडी राहत मिली है. अनिल देशमुख की जमानत को स्थगित करने के लिए सीबीआई ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की थी. जिसे मुंबई हाईकोर्ट को खारिज कर दिया हैै. ऐसे में अब अनिल देशमुख के लिए जेल से बाहर आने का रास्ता खोल दिया है और संभवत: सभी कानूनी प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद कल अनिल देशमुख जेल से बाहर आ जायेंगे.
बता दे कि, मुंबई उच्च न्यायालय ने विगत 12 दिसंबर को ही सीबीआई व्दारा दर्ज मामले में अनिल देशमुख के लिए जमानत मंजूर की थी. साथ ही सीबीआई को सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने हेतु 10 दिनों की अवधि देते हुए जमानत पर स्थगिति दी गई थी. इसके बाद 21 दिसंबर को जमानत आदेश पर स्थगिति को 27 दिसंबर तक बढाया गया था. साथ ही उसी समय हाईकोर्ट ने सीबीआई को बता दिया था कि, अब इस स्थगिति को बढाया नहीं जाएगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में अवकाश की वजह से सुनवाई नहीं हो सकने को लेकर सीबीआई की ओर से दी गई दलील को खारिज करते हुए मुंबई हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत पर रिहा करने का रास्ता खोल दिया है.

Back to top button