महाराष्ट्र

अनिल देशमुख ने छिपाये 17 करोड

प्राप्तीकर विभाग की जांच में निष्पन्न

मुंबई/ दि.२१ – राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 17 करोड रुपयों की इनकम छिपाई तथा अनिल देशमुख व उनके परिजनों ने अनेक नकली कंपनियों में पैसा जमा कराया है, यह जानकारी प्राप्तीकर विभाग ने स्पष्ट किया है. हाल ही में प्राप्तीकर विभाग व्दारा मारे गए छापे में जांच कर जब्ती की कार्रवाई की गई. नागपुर व महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्र में शिक्षण, वेअरहाउसिंग व कृषि व्यवसाय में परिवार कार्यरत है. इस छापामार कार्रवाई में नागपुर, मुंबई, नवी दिल्ली और कोलकाता में 30 से अधिक जगह पर जांच सर्वेक्षण किया गया. इसमें अनेक आक्षेपार्ह कागजात, पत्रक व अन्य डिजिटल सबूत जब्त किये गए.
इस परिवार ने अनेक बेहिसेबी आर्थिक व्यवहार किया है. इनमें मनी लॉड्रींग, बोगस रसीदें, बेहिसाबी नगद खर्च आदि ट्स्ट के नाम किया है. मनी लाँड्रींग के माध्यम से दिल्ली की नकली कंपनियों में 4.40 करोड रुपए निवेश किया है. ट्रस्ट के तीन शैक्षणिक संस्थाओं के मार्फत 12 करोड रुपयों से अधिक रकम का दुरुपयोग किया गया है. जांच के दौरान मिले सबूतों के अनुसार उक्त परिवार ने 17 करोड रुपए की आय छिपाई है. इसके अलावा अनेक लॉकर्स भी मिले है. जांच के दरमियान मिले अनेक बैंक लॉकर्स के संदर्भ में बैंकों को प्रतिबंधात्मक आदेश दिये गए है. जिसे लेकर जांच शुरु होने की जानकारी प्राप्तीकर विभाग ने दी है.

Related Articles

Back to top button