महाराष्ट्रमुख्य समाचार
अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज
और कुछ दिनों तक देशमुख को रहना होगा जेल में
मुंबई/दि.18– राज्य के पूर्व गृह मंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख को और कुछ दिनों तक जेल में ही रहना होगा. क्योंकि विशेष पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें डिफॉर्ट जमानत देने से इन्कार किया है. बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. जिसके चलते ईडी द्वारा देशमुख को गिरफ्तार किया था. साथ ही देशमुख के खिलाफ ईडी ने पांच हजार पन्नों का पुरक आरोप पत्र भी दायर किया था. जिसे चुनौती देते हुए अनिल देशमुख की ओर से विशेष पीएमएलए कोर्ट में जमानत मिलने हेतु आवेदन किया गया था. जिस पर आज हुई सुनवाई के बाद अदालत ने देशमुख को जमानत देने से इन्कार कर दिया.