महाराष्ट्र

अनिल देशमुख की दिक्कते बढी

दो सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने दाखिल किया आरोपपत्र

मुंबई/दि.23 – राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की दिक्कतें अब और भी बढती दिखाई दे रही है, क्योंकि देशमुख के खिलाफ दर्ज मनी लॉड्रींग के मामले में उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सोमवार को ईडी ने इन दोनों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र भी दायर किया है.
बता दें कि, विगत दिनों अनिल देशमुख के सहयोगी रहनेवाले कूंदन शिंदे और संजीव पलांडे के निवास स्थान पर छापा मारकर ईडी के अधिकारियों ने इन दोनों को गिरफ्तार किया था. हफ्ता वसूली के पैसे स्वीकार करने और बाद में उस पैसे को अनिल देशमुख के पास हस्तांतरित करने में इन दोनों की महत्वपूर्ण भुमिका थी, ऐसा ईडी द्वारा आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर राज्य के पूर्व गृहमंत्री तथा राकांपा के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख को पूछताछ हेतु हाजीर होने के लिए ईडी द्वारा अब तक पांच बार समन्स भेजे जा चुके है, लेकिन इसके बावजूद देशमुख अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए है. बल्कि उन्होंने ईडी को एक पत्र भेजते हुए कहा है कि, इस मामले से संबंधित उनकी एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकार किया गया है और जल्द ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस याचिका पर सुनवाई की जायेगी. साथ ही साथ सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें निचली अदालत में जाने की भी छूट दी है. ऐसे में इस न्यायालयीन प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद ही वे ईडी के सामने पेश पेश होंगे व जांच में सहयोग करेंगे.

Related Articles

Back to top button