महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनिल परब का रिसॉर्ट खतरे में

पर्यावरण विभाग से जारी हुए आदेश

* तोडक कार्रवाई जल्द- सोमैया
मुंबई/दि.12 – शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब के दापोली स्थित साई रिसॉर्ट पर शीघ्र तोडक कार्रवाई होने की संभावना हैं. खबर है कि, पर्यावरण विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं. उधर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि, 22 सितंबर के बाद तोडक कार्रवाई शुरु हो जाएगी. चिपलून के लोक निर्माण विभाग ने तोडक कार्रवाई के लिए निविदा जारी करने का दावा भी सोमैया ने किया हैं. बता दें कि, इस बारे में सोमैया ने ही शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि, मंत्री परब ने कानूनों को ताक पर रखकर रिसॉर्ट बनाया. इस बीच सोमवार को ही इस बारे में दायर 2 याचिका पर दापोली न्यायालय में सुनवाई हो सकती हैं. इन याचिका मेें आरोप लगाया गया कि, खेड न्यायालय में जाली कागजात बताकर रिसॉर्ट की जमीन को नॉन एग्री किया गया था. ऐसे ही अनिल परब के रिसॉर्ट पर केंद्रीय पर्यावरण कानून के अंतर्गत फौजदारी दायर करने की मांग एक याचिका में की गई हैं. परब ने 2017 में दापोली के पास जमीन खरीदी थी. उसकी रजिस्ट्री 2 वर्ष बाद की गई. सोमैया का आरोप है कि, इस खेती को सरकारी अधिकारी की मिलीभगत से नॉन अग्री कल्चर किया गया. रिसॉर्ट के निर्माण में भी सीआरझेड कानून का उल्लंघन किया गया. मुरुड ग्राम पंचायत ने भी यह बात मान्य की हैं.

Related Articles

Back to top button