महाराष्ट्र

अनिल परब के साई रिसोर्ट पर हथौडा चला

किरीट सोमैया ने कहा हिसाब देना पडेगा

मुंबई/दि.04– शिवसेना उबाठा गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब के निकटतम माने जानेवाले सदानंद कदम के मालकी के खेत के साई रिसोर्ट का निर्माण गिराने का काम शुरु हो गया है. भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इसका वीडियो एक्स पर डाला है. रिसोर्ट को गिराते समय अनिल परब और सदानंद कदम पर फौजदारी कार्रवाई भी होगी, ऐसा किरीट सोमैया ने कहा. दो दिन पूर्व ही किरीट सोमैया ने एक्स पर पोस्ट डालकर दो दिन में रिसोर्ट गिराने का काम शुरु होने की बात कही थी. पश्चात आज उस पर हथौडा चलाया गया.

साई रिसोर्ट का निर्माण सीआरझेड नियमों का उल्लंघन कर किया गया है. इस बाबत परब पर मामला दर्ज है. वे जमानत पर बाहर है, ऐसा भी किरीट सोमैया ने अपने पोस्ट में कहा है. कुछ दिन पूर्व ही उच्च न्यायालय में सुनवाई पूर्ण हुई तब अवैध और अतिरिक्त निर्माण अपने खर्च से गिराने का प्रतिज्ञापत्र सदानंद कदम ने दिया था. आगामी दो-तीन दिनों तक यह काम चलनेवाला है. जनवरी माह में ईडी ने साई रिसोर्ट की 10 करोड की संपत्ति जब्त की थी. इस प्रकरण में सदानंद कदम और अनिल परब के विरोध में मनी लाँडरिंग का भी मामला ईडी ने दर्ज किया था. केंद्रीय पर्यावरण और वन विभाग ने दर्ज की शिकायत के बाद ईडी ने इस प्रकरण में हस्तक्षेप किया. इस प्रकरण की जांच करते समय ईडी ने सदानंद कदम और जयराम देशपांडे को गिरफ्तार किया था. इस वर्ष फरवरी माह में सर्वोच्च न्यायालय ने कदम को जमानत दी थी.

 

Back to top button