विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर अण्णा बनसोडे निर्विरोध

मुंबई /दि.26– अजीत पवार गुट के विधायक अण्णा बनसोडे का विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन किया गया है. बुधवार को विधानसभा में इस बाबत औपचारिक घोषणा की गई और उन्होंने उपाध्यक्ष पद स्वीकारा.
विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए महायुति की तरफ से बनसोडे का एकमात्र नामांकन आया था. मंगलवार को जांच में यह नामाकंन वैध ठहराया गया. इस कारण बुधवार 26 मार्च को उपाध्यक्ष पद पर बनसोडे की नियुक्ति होने की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से सभागृह में की गई. बनसोडे यह अजीत पवार के कट्टर समर्थक के रुप में पहचाने जाते है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहे पिंपरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वे विधायक है. बनसोडे 2009 में पहली बार विधायक बने. लेकिन 2014 के चुनाव में वे पराजीत हुए. पश्चात 2019 के चुनाव में वे निर्वाचित हुए. राष्ट्रवादी में दो गुट होने के बाद वे अजीत पवार के साथ रहे और 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से जीत हासिल की. बनसोडे की पिंपरी में पानटपरी थी. वहां से विधानसभा उपाध्यक्ष पद तक उनका सफर रहा है.