* दुबारा शुरु होगी मुख्यमंत्री फेलोशिप
मुंबई./दि.21 – राज्य के एकनाथ शिंदे-देेवेंद्र फडणवीस सरकार ने विकास कार्यों को गति देने के लिए एक संकल्पपत्र तैयार करना निश्चित किया है. इसके लिए राज्य की जनता के सामने जल्द ही 100 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. जिसके लिए सभी विभागों से सुचनाएं मांगी गई है. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री फेलोशिप दुबारा शुरु करने का निर्णय भी शिंदे-फडणवीस सरकार ने लिया है.
मुख्यमंत्री शिंदे के आदेशानुसार मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव ने सभी विभाग प्रमुखों को एक पत्र जारी कर आगामी 100 दिनों के कार्यक्रम में संबंधित विभागों के कौन-कौनसी योजनाएं व कामों का समावेश करना है, इस बाबत सुचना व प्रस्ताव भेजने के आदेश जारी किये गये है. राज्य में अक्टूबर 2024 में विधानसभा चुनाव होगे. उससे 6 महिने पहले लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है. इससे स्वयं को कम समय में सिद्ध करने का चॅलेंज नये सरकार पर है. इसीलिए 100 दिनों का कृति कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के जाहीरनामा में शामिल लोकाभिमुख योजनाओं पर अमल करने पर जोर दिया जाएगा. अलग-अलग विभागों से 100 दिनों के कार्यक्रम के प्रस्ताव प्राप्त होने पर ज्येष्ठ अधिकारियों के समिति द्बारा उन प्रस्तावों की पडताल की जाएंगी. मुख्यमंत्री शिंदे व उपमुख्यमंत्री फडणवीस से चर्चा कर उसे अंतिम रुप दिया जाएगा. अब से प्रत्येक योजना की प्रभावी अमल बजावणी के लिए सीए-डीसीएम-बोर्ड रहेगा. सभी कामों का फालोआप लेने के लिए यंत्रणा खडी की जाएगी.
* मुख्यमंत्री फेलोशिप शुरु करेंगे
देवेंद्र फडणवीस ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में मुख्यमंत्री फेलोशिप यह अभिनव उपक्रम शुरु किया था. होशियार युवा आयआयटीएन, सीए, डॉक्टर, वकील आदि को 6 महिने के लिए फेलो के रुप में नियुक्त किया जाता था. 4 से 5 लोगों के एक गुट को एक सरकारी विभाग सौंपकर उस विभाग की योजनाओं को गति देना, उनका लगातार फॉलोआप, नई संकल्पनाएं सुझाना आदि काम यह युवा करते थे. महाविकास आघाडी सरकार सत्ता में आने के बाद यह उपक्रम बंद किया गया था. अब उसे नये रुप में दुबारा शुरु करते वक्त मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कार्यालय का संयुक्त उपक्रम के रुप में चलाया जाने की संभावना है.