महाराष्ट्र

पांच जिला परिषद और ३३ पंचायत समितियों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा

१९ जुलाई को मतदान व २० को मतगणना

मुंबई/दि.२० -चुनाव आयोग ने पांच जिला परिषद और ३३ पंचायत समिति के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को कर दी है.
धुलिया, नंदूरबार, अकोला, वाशिम व नागपुर की पांच जिला परिषदों के अलावा ३३ पंचायत समिति में रिक्त पदों के उपचुनाव १९ जुलाई को लिए जाएंगे. जबकि २० जुलाई को मतगणना होगी. यह जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त यू.पी.एस. मदान ने दी. पालघर जिला परिषद और पंचायत समिति के उपचुनाव वहां पर कोविड-१९ के हालात सुधरने के बाद लिए जाएंगे. बता दें कि धुलिया में १५, नंदूरबार में ११, अकोला में १४, वाशिम में १४ और नागपुर में १६ जिला परिषद विभागों में चुनाव लिए जाएंगे. वहीं धुलिया में ३०, नंदूरबार में १४, अकोला में २८, वाशिम में २७ और नागपुर में ३१ पंचायत समिति निर्वाचन सर्कल में चुनाव लिए जाएंगे.
यहां विशेष बात यह है कि जब तक ओबीसी आरक्षण की राह खुलती नहीं तब तक राज्य में कोई भी चुनाव नहीं होने देने की चेतावनी राज्य के राहत व पुर्नवास मंत्री विजय वडेट्टीवार और भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने दी थीं. लेकिन चुनाव आयोग ने सीधे पांच जिला परिषद और ३३ पंचायत समिति के उपचुनावों की घोषणा कर दिए जाने के बाद अब ये बडे नेता क्या करेंगे. इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

Back to top button