महाराष्ट्र

आषाढी वारी की दिंडियों को 20 हजार रुपए अनुदान देने की घोषणा

दर्शन के लिए कतार में खडे भक्तों को मिलेगा नींबू पानी

मुंबई/दि.15-पंढरपुर आषाढी वारी में शामिल होने वाली दिंडियों को 20 हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा, यह घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को की. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल की उपस्थिति में सह्याद्री अतिथिगृह में वारी के नियोजन के लिए विशेष बैठक हुई. वारकरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष हभप विठ्ठल पाटिल के प्रतिनिधिमंडल ने आषाढी वारी की सभी दिंडियों को 20 हजार रुपए अनुदान देने की मांग की थी.
दौंड के भीमा नदी किनारे बनाया जाने वाला बूचडखाना रद्द करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए. वारकरियों के लिए गटबीमा योजना, तथा वारकरियों के वाहन को टोल माफी दी जाएगी, ऐसा भी सीएम शिंदे ने घोषित किया. इतनाही नहीं तो भक्तों को दर्शन कतार में नींबू पानी और 1 लीटर पानी की बोतल देने के निर्देश भी सीएम शिंदे ने इस समय दिए.

Related Articles

Back to top button