अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की एक और गलती

शिवजयंती पर आदरांजलि की बजाए श्रद्धांजलि दे डाली

मुंबई ./दि. 19- आज महाराष्ट्र सहित समूचे देशभर में हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जा रही है तथा सभी क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले नेता व दिग्गजों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंटस् के जरिए छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मृतियों का अभिवादन किया जा रहा है. परंतु कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां पर भी एक भारी चुक कर गए और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के जरिए छत्रपति शिवाजी महाराज को उनके जयंती अवसर पर आदरांजलि की बजाए श्रद्धांजलि दे डाली. राहुल गांधी का यह ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नेटीजन्स द्वारा सांसद राहुल गांधी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही भाजपा नेता व विधायक अतुल भातखलकर ने इसे लेकर रोष जताते हुए सांसद राहुल गांधी से अपनी पोस्ट वापिस लेने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी है.
उल्लेखनीय है कि, किसी भी महापुरुष की जयंती अवसर पर आदरांजलि व पुण्यतिथि अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाती है. परंतु कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के आराध्य दैवत रहनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज को उनके जयंती अवसर पर आदरांजलि की बजाए श्रद्धांजलि अर्पित कर दी. जिसे शिवप्रेमियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया जा रहा है. साथ ही भाजपा सहित वंचित बहुजन आघाडी ने भी सांसद राहुल गांधी के इस पोस्ट की निंदा की है.

 

Back to top button