महाराष्ट्र

मुंबई में बनेगा और एक नया मेडिकल कॉलेज

राष्ट्रीय मेडिकल आयोग ने दी मंजूरी

मुंबई/दि.5– दक्षिण मुंबई में आखिरकार कई प्रयासों के बाद नया मेडिकल कॉलेज शुरु करने राष्ट्रीय वैद्यकिय आयोग ने बुधवार को मंजूरी दी है. इसके लिए जे.जे.हॉस्पिटल के अंतर्गत आने वाले जी.टी. और कामा अस्पताल का समावेश किया गया है. इन दो अस्पतालों का रुपांतरण अब सरकारी मेडिकल कॉलेज, मुंबई ऐसा किया गया है. इसलिए इस साल एमबीबीएस के लिए 50 छात्रों का प्रवेश मिलेगा.
मेडिकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी जानकारी के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय वैद्यकिय आयोग की ऑनलाइन बैठक ली गई थी. जिसमें उन्होंने 50 छात्र क्षमता वाला कॉलेज शुरु करने मंजूरी देने की बात कही. तथा भविष्य में बुनियादी सुविधा और अध्यापकों का जायजा लेकर 100 छात्र संख्या हो सकती है, ऐसा सूचित किया है. बतादें कि, राज्य सरकार का दक्षिण मुंबई में सर जे.जे. अस्पताल होकर इसके संलग्न ग्रैंट मेडिकल कॉलेज है. इस अस्पताल अंतर्गत और भी जी.टी.कामा और सेंट जॉर्जेस यह अस्पताल है. इनमें से जी.टी.अस्पताल का रुपांतरण मेडिकल कॉलेज में हो, इसके लिए बीते कई वर्षों से प्रयास शुरु थे.
* राज्य में 66 मेडिकल कॉलेज
-वर्तमान में राज्य में 66 मेडिकल कॉलेज होकर 8120 विद्यार्थियों की क्षमता है. इसमें 25 मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार के है. जिसमें छात्र क्षमता 3950 है.
-महापालिका के 5 मेडिकल कॉलेज होकर छात्र क्षमता 900 है. एक मेडिकल कॉलेज अनुदानित होकर इसमें छात्र क्षमता 100 है.
– 22 निजी कॉलेज है, जिसमें छात्र क्षमता 3170 है. 13 अभिमत कॉलेज होकर छात्र क्षमता 2050 है.

Related Articles

Back to top button