बाघ के हमले में एक और व्यक्ति की मौत

12 दिन में 9 लोगों का शिकार

* तेंदूपत्ता की कटाई शुरु रहने से ग्रामवासी अब जंगल में जाने कतराने लगे
चंद्रपुर/दि.22 – चंद्रपुर जिले के मूल तहसील के करवन में बाघ के हमले में बंडू उराडे नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. यह घटना आज गुरुवार 22 मई को सुबह उजागर हुई. 12 दिन में बाघ ने 9 लोगों का शिकार किया रहने से दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
मूल तहसील में वर्तमान में बाघ ने आतंक मचा रखा है. तेंदूपत्ता सत्र शुरु रहने से ग्रामवासी जंगल में तेंदूपत्ता तोडने के लिए जाते है और बाघ उन्हें निशाना बना रहा है. करवन निवासी बंडू उराडे यह जंगल में तेंदूपत्ता तोडने के लिए गया था. उस समय झाडियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में बंडू उराडे की मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी और वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. इस घटना से ग्रामवासियों में दहशत व्याप्त है.

Back to top button