महाराष्ट्र

समृद्धि महामार्ग का एक और चरण सोमवार से शुरु होगा

मंत्री दादा भूसे करेंगे उद्घाटन

* अब सीधे इगतपुरी तक सफर आसान
मुंबई/दि.1– नागपुर समृद्धि महामार्ग की कुल लंबाई 701 किमी है. इस महामार्ग के नागपुर और भरवीर के बीच 600 किमी का चरण वर्तमान में यातायात सेवा में है. मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग के भरवीर-इगतपुरी के बीच तीसरे चरण का काम आखिरकार पूरा हो गया है. महाराष्ट्र राज्य सडक विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने बताया कि इस 25 किलोमीटर दूरी के चरण को सोमवार 4 मार्च को सेवा में शुरु किया दिया जाएगा. इस चरण का लोकार्पण सार्वजनिक लोकनिर्माण (उपक्रम) मंत्री दादा भूसे करेंगे. यह चरण लागू होने पर नागपुर- इगतपुरी तक सीधे सफर करना संभव होगा.

मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग की कुल लंबाई 701 किमी है और इस महामार्ग पर नागपुर-भरवीर के बीच 600 किमी का हिस्सा वर्तमान में यातायात सेवा में है. भारवीर- इगतपुरी के तीसरे और इगतपुरी-आमणे इस चौथे चरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है. भारवीर-इगतपुरी चरण का काम अब तक पूरा होने की उम्मीद थी. लेकिन कुछ कारणों से इस चरण में देरी हो गई. एमएसआरडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब इस चरण का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि काम पूरा होने के बाद इस चरण को परिवहन सेवा में शुरू किया जा रहा है. यदि इस चरण को सेवा में लाया जाता है, तो कुल 625 किमी लंबा महामार्ग यातायात के लिए चालू हो जाएगा. एमएसआरडीसी का लक्ष्य इगतपुरी-आमणे चरण को तेजी से पूरा करना है. इगतपुरी-आमणे के अंतिम चरण को सेवा में लाने पर मुंबई-नागपुर सीधे तेज गति से सफर कर सकते है.

Related Articles

Back to top button