महाराष्ट्र

पाकिस्तानी हमले में महाराष्ट्र का एक और सपूत शहीद

कोल्हापुर के संग्राम पाटिल ने किये प्राण न्यौछावर

कोल्हापुर/दि.21 – जम्मु-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किये गये कायराना हमले में महाराष्ट्र ने अपने एक और सपूत का देश पर बलिदान कर दिया. कोल्हापुर जिले के निगवे खालसा गांव निवासी संग्राम शिवाजी पाटिल भारतीय सीमा पर अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गये. वे भारतीय सेना में हवालदार पद पर कार्यरत थे और राजौरी सेक्टर में 16 मराठा पोस्ट पर उनकी तैनाती थी. बता दें कि, एक ही सप्ताह में कोल्हापुर जिले के दो जवान भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गये हमले में शहीद हुए है.
जानकारी मिली है कि, संग्राम पाटिल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी, बेटा व बेटी है. उनकी शहादत की खबर आते ही पाटिल परिवार सहित निगवे खालसा गांव एवं पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है. विगत फरवरी माह में ही वे अपने परिजनों से मिलकर ड्यूटी पर तैनात होने गये थे और उनकी अपने परिजनों के साथ फोन पर लगातार चर्चा होती रहती थी. साथ ही वे आगामी कुछ माह पश्चात सेवानिवृत्त होकर अपने गांव लौटनेवाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी शहादत की खबर आ गयी. ज्ञात रहे कि, बीते सप्ताह ही कोल्हापुर जिले के जवान ऋषिकेश जोंधले मात्र 20 वर्ष की आयु में भारतीय सीमा पर शहीद हो गये थे. विगत 13 नवंबर को पाकिस्तान ने युध्दविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा की ओर अंधाधूंद गोलीबारी की थी. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड जवाब दिया था. लेकिन इसमें भारतीय सेना के कई जवान भी शहीद हुए.

Related Articles

Back to top button