डाकघर में धूल खा रही है उत्तरपुस्तिकाएं
शिक्षकों ने जांचने हेतु गठ्ठे लेने से किया है इन्कार
* 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम में हो सकता है कुछ विलंब
मुंबई/दि.30– अपनी विभिन्न मांगों के लिए बिना अनुदानित शालाओं के शिक्षकों ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने के काम का बहिष्कार कर रखा है. जिसके तहत राज्य शिक्षा मंडल द्वारा भेजी गई उत्तरपुस्तिकाओें को राज्य के 25 हजार शिक्षकों द्वारा वापिस भेज दिया गया है. शिक्षकों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के गठ्ठे स्वीकार करने से इन्कार कर दिये जाने के चलते ऐसे कई गठ्ठे डाकघरों में धूल खाते पडे है. जिसकी वजह से इस बार कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने में कुछ विलंब हो सकता है.
बता दें कि, राज्य में इस समय कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू है और जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को जांच हेतु बोर्ड द्वारा पहले से तय किये गये शिक्षकोें के पास भेजा जा रहा है. जिसके तहत उत्तर पुस्तिकाओें को जांचने के काम पर बहिष्कार डालनेवाले कई शिक्षकों के पास भी इन उत्तर पुस्तिकाओं को जांच हेतु भेजा गया है. लेकिन इन शिक्षकों ने इन उत्तर पुस्तिकाओं को स्वीकार करने से मना कर दिया है. जिसके चलते राज्य में अलग-अलग स्थानों पर डाकघरों में उत्तर पुस्तिकाओं के गठ्ठे पडे दिखाई दे रहे है. साथ ही इसका असर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने पर भी पड सकता है.