महाराष्ट्र

अनुप जलोटा का मुंबई निवासस्थान पर सत्कार तथा चर्चा की गई

महालक्ष्मी सेवा समिति की ओर से

मुंबई/दि.10 – रविवार, 7 फरवरी को सुप्रसिध्द गायक अनूप जलोटा के निवासस्थान पर अकोला की महालक्ष्मी सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से उनकी भेंट ली. अकोला के डाबकी में भव्य दिव्य माता महालक्ष्मी श्री गणपति और माता सरस्वती मंदिर का काम शुरू हुआ है. सुप्रसिध्द गायक अनूप जलोटा के मार्गदर्शन में राम पांडे, गायिका माधुरी जोशी व तबलावादक आदित्य पांडे यह श्री गणेश माता महालक्ष्मी व माता सरस्वती मंदिर का काम शुरू हुआ है तथा सुप्रसिध्द गायक अनुप जलोटा के मार्गदर्शन में रामपांडे, गायिका माधुरी जोशी व तबलावादक आदित्य पांडे यह श्री गणेशजी व माता महालक्ष्मी व माता सरस्वती की आरती भजन भक्ती गीतों का ऑडियो वीडियो कैसेट तैयार करेंगे. इसके लिए अनुप जलोटा के मुंबई के निवास स्थान पर उनकी भेट लेकर चर्चा की गई तथा पद्मश्री प्राप्त अनुप जलोटा यह स्वयं सुप्रसिध्द कॉमेशी शो के कपिल शर्मा को जल्द ही अकोला में ले जायेंगे .यह उन्होंने महालक्ष्मी सेवा समिति के महाराज सुवर्णा अलोणे को बताया. उस समय समिति की ओर से अनूप जलोटा को महालक्ष्मी माता का फोटो व भेटवस्तु देकर सम्मानित किया गया. इस समय समिति की ओर से समीर अयाजित महाराज, सुवर्णा अलोणे, मुकेश गुप्ता तथा राम पांडे, गायिका माधुरी जोशी, तबलावादक आदित्य पांडे, श्यामसुंदर जोशी, अनुराधा जोशी, गायिका अनिता खंडेलवाल निताशा अग्रवाल उपस्थित थी, ऐसी जानकारी सुवर्णा अलोणे ने दी.

Related Articles

Back to top button