किसी भी पल गिर सकती है महाविकास आघाडी की सरकार
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया दावा
मुंबई/दि.5- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे के मुताबिक महाविकास आघाडी की सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और यह सरकार किसी भी वक्त सत्ता से बाहर हो सकती है. एक पत्र वार्ता में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही मंत्री नारायण राणे ने कहा कि, इस सरकार में एक से बढकर एक भ्रष्ट मंत्री शामिल है. जिन्हें पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और इस सरकार द्वारा राज्य के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा. ऐसे में सरकार में शामिल लोगों को पता भी नहीं चलेगा और यह सरकार धराशायी हो जायेगी.
इस समय केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की भी आलोचना करते हुए कहा कि, उन्होंने आज तक ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो कैबिनेट की बैठक में और मंत्रालय में नहीं जाता. जिसे यह भी नहीं पता कि, क्या काम करना है और जो बेवजह की बातों को लेकर व्यर्थ में बडबडाता रहता है. इस समय केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा आघाडी के नेताओं के खिलाफ की जा रही जांच के बारे में पूछने पर मंत्री नारायण राणे ने कहा कि, यदि किसी ने भ्रष्टाचार किया है और एजेंसियों को उसकी जानकारी मिली है, तो एजेंसियों द्वारा उसकी जांच की जानी चाहिए अथवा नहीं. साथ ही एजेंसियों द्वारा कार्रवाई किये जाने पर हमेशा कोई न कोई गडबडी तो पकड में आयी है. पूरी जिंदगी नौकरी करने के बाद 5-10 लाख से अधिक की संपत्ति जमा नहीं होती और ये लोग करोडों रूपये खा रहे है. जिसकी वजह से वे पकड में आये है और पकड में आने के बाद हर कोई यहीं कहता है कि, मैने कुछ नहीं किया, लेकिन हकीकत यह है कि, अनिल देशमुख के बाद भी कई लोग लाईन में है. जिनके लिए जेलों को खाली करने का काम शुरू कर दिया गया है और सभी लोग धीरे-धीरे पकड में आयेंगे.