महाराष्ट्र

एक लाख की रिश्वत लेते एपीआई गिरफ्तार

पुणे/ दि.९ – विमानतल पुणे के एक सहायक पुलिस निरीक्षक समेत एक को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. धोखाधडी के एक मामले में मदद करने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर 3 लाख रुपए पर व्यवहार तय किया गया. इसके बाद 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते समय निजी व्यक्ति एसीबी के जाल में फंस गए, इस तरह की जानकारी एसीबी ने दी है.
इस मामले में राहुल अशोक पाटील (33) इस पुलिस अधिकारी समेत निजी व्यक्ति राहुल खांदवे (45) को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में विमानतल पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. एसीबी के पास इस बाबत 22 वर्षीय युवक ने शिकायत दी. संबंधित युवक के पिता पर विमानतल पुलिस थाने में धोखाधडी का अपराध दाखिल है. इस मामले में आरोपी को जमानत दिलवाने के लिए मदद करने हेतू और मामले की जांच में सहयोग करने के लिए एपीआई ने रिश्वत मांगी थी.उसके बाद उसने शिकायत दर्ज की.

Back to top button