महाराष्ट्र

एपीआई काजी भी पुलिस सेवा से बर्खास्त

एंटीलिया विस्फोटक मामला

मुंबई/दि.२२ – उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में गिरफ्तार एपीआई रियाजुद्दीन काजी को भी मुंबई पुलिस ने बर्खास्त कर दिया है. शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने काजी की बर्खास्तगी से जुड़ा आदेश जारी किया.
काजी को भारतीय संविधान की धारा 311 (2) (बी) के तहत बर्खास्त किया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपी सचिन वाझे को 11 मई को बर्खास्त कर दिया गया था. मामले में गिरफ्तार एक और पुलिस अधिकारी सुनील माने को भी जल्द ही बर्खास्त किया जा सकता है. मामले की छानबीन कर रही राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनआईए) ने काजी को गिरफ्तार किया था. काजी पर अपराध में वाझे का साथ देने और सबूत मिटाने में उसकी मदद करने का आरोप है. अपराध के समय काजी मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में वाझे के साथ ही एपीआई के पद पर तैनात था.

Related Articles

Back to top button