महाराष्ट्र

एपीआई ने खुद को मारी गोली

मुंबई/दि.15 – नवी मुंबई के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में ही एक 40 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करनेवाले पुलिसकर्मी का नाम भूषण पवार है. रविवार सुबह 10.30 बजे के करीब पवार ने पुलिस स्टेशन के अधिकारी कक्ष में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी. गोली की आवाज सुनने के बाद पुलिस स्टेशन में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो पवार खून से लथपथ मिले. उन्हेें तुरंत इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मूल रूप से पुणे जिले के रहनेवाले पवार पिछले दो साल से एपीएमसी पुलिस स्टेशन में तैनात थे. पवार बीमारी के चलते पिछले पंद्रह दिनों से छुट्टी पर थे.

Back to top button