अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

माफी मांगो, वरना 100 करोड का दावा ठोंकूंगा

पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावडे ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं को दी नोटीस

मुंबई/दि.22 – विधानसभा चुनाव हेतु कराये गये मतदान से ठीक एक दिन पहले भाजपा नेता विनोद तावडे द्वारा विरार-नाला सोपारा क्षेत्र के एक होटल में पैसे मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु पैसे बांटे जाने का आरोप लगाया गया था. यह आरोप बहुजन विकास आघाडी के हितेंद्र ठाकुर की ओर से लगाया गया था. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित महाविकास आघाडी के नेताओं ने भाजपा पर जोरदार हल्लाबोल किया था. वहीं अब भाजपा नेता विनोद तावडे ने कांग्रेस नेताओं को नोटीस जारी करते हुए कहा है कि, उन्हें लेकर बेसिर पैर के आरोप लगाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कांगे्रस नेताओं ने उनसे माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा वे अदालत में 100 करोड रुपए की मानहानि का दावा ठोकेंगे.
भाजपा नेता विनोद तावडे की ओर से यह नोटीस लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व कांगे्रस नेत्री सुप्रीया सुनेत्र के नाम नोटीस जारी की गई है. जिसकी जानकारी विनोद तावडे ने अपने एक्स अकाउंट पर भी दी है.

* हितेंद्र ठाकुर अब भी अब अपने आरोपों पर कायम
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता विनोद तावडे पर विरार के विवांता होटल में बैठकर 5 करोड रुपए बांटने का आरोप लगाने वाले बहुजन विकास आघाडी के हितेंद्र ठाकुर अब भी अपने द्वारा लगाये गये आरोपों पर कायम है. साथ ही उन्होंने कहा कि, विनोद तावडे के पास से नगद रकम सहित दो डायरियां भी बरामद हुई थी. जिसमें रकम का वितरण किस तरह करना है. इसकी जानकारी भी दर्ज थी. इसके अलावा हितेंद्र ठाकुर ने यह दावा भी किया है कि, अब विनोद तावडे द्वारा उन्हें बार-बार फोन करते हुए उनके द्वारा लगाये गये आरोपों को पीछे लेने का निवेदन किया जा रहा है. जिसके लिए विनोद तावडे द्वारा अब तक उन्हें करीब 25 बार फोन किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button