सिलेंडर पहुंचानेवाले कर्मचारियों के परिवारों की मदद के लिए बना एप
अकस्मात मृत्यु होने पर दी जाएगी आर्थिक सहायता

मुंबई/दि.५ – ऑल इंडिया भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (AIBGDA)ने कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के घर-घर जाकर गैस सिलेंडर पहुंचा रहे कर्मचारियों पर निर्भर परिवारों के लिए भारत कवच योजना शुरू की है.
इसके जरिए देश भर में भारत गैस के डिस्टीब्यूटर्स के इस संगठन ने कोरोना योध्दाओं की मौत पर उन आश्रित परिवार वालों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. गांधी जयंती के दिन यानी दो अक्तूबर को भारत कवच ऐप की शुरूआत की गई. इस ऐप के जरिए एआईबीडीए से जुड़े सदस्य मृतको के परिजन को सीधी आर्थिक मदद दे पाएंगे. बीपीसीएल के एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर एलपीजी पीतांबरम टी के हाथों ऐप लॉन्च किया गया. इस दौरान बीपीसीएल के कई आला अधिकारी मौजूद थे. एआईबीडीए के अध्यक्ष कैलाश दुधानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के घरों में सिलेंडर पहुंचा रहे कर्मचारी कोरोना योध्दा है. अगर उनकी संक्रमण से मौत होती है तो हमारा दायित्व है कि उनके पीछे उनके परिवार को हर संभव मदद दें. इसलिए यह ऐप लॉन्च किया गया है. इसके जरिए एआईबीडीए से जुड़े लोग इन कर्मचारियों की आर्थिक मदद कर सकते है. इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ भारत गैस के डिस्ट्रीब्यृटर्स कर्मचारी और बीपीसीएल के अधिकारी ही कर सकते हैं. ऐप के जरिए जमा होनेवाले सारे पैसे मृत कर्मचारियों के परिवारों तक पहुंचा दिए जाएंगे.