10 वीं, 12 वीं के छात्र परीक्षा से एक दिन पहले तक भर सकते हैं आवेदन
मुंबई/दि.23-कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्रों के लिए राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राहतवाली खबर दी है. किसी भी तरह का विलंब शुल्क न लेते हुए दसवीं व बारहवीं के छात्रों को बोर्ड की लिखित परीक्षा शुरु होने से एक दिन पहले तक परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की छूट दी गई है.
बता दें कि परीक्षा आवेदन पर्चा भरने के लिए कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्रों को निर्धारित अवधि के बाद विलंब शुल्क भरना पड़ता था,लेकिन हालिया स्थिति को देखते हुए इस वर्ष निर्धारित अवधि के बाद भी परीक्षा के लिए आवेदन भरने वाले छात्रों से विलंब शुल्क नहीं लेने की घोषणा वर्षा गायकवाड़ ने विधान परिषद में की.
अब तक कक्षा 12 वीं के 14 लाख 31 हजार 667 विद्यार्थियों और कक्षा 10 वीं के 15 लाख 56 हजार 861 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. राज्य में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई है. कक्षा 10 वीं की परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल और 12 वीं की परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल दरमियान होगी.