महाराष्ट्र

आरटीई प्रवेश के लिए 16 फरवरी से आवेटन

मुंबई/दि.2 – शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आरटीई 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया की संभावित समय सारणी जाहीर की है. इसके अनुसार पालकों ने ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरु की है. मगर उसमें बदलाव किये गए है. 1 फरवरी की जगह 16 फरवरी तक भर सकते है. संबंधित इस बदलाव को देखकर आवेदन करे, ऐसा आह्वान शालेय शिक्षा मंत्री प्रा.वर्षा गायकवाड ने किया है. बालकों को मुफ्त व सख्ति के शिक्षा के अधिकारी अधिनियम 2009 की धारा 12 (1)(सी) के अनुसार निजी बिना अनुदानित स्कूल में प्रवेश स्तर पर 25 प्रतिशत जगह वंचित व दुर्बल घटक के बच्चों के लिए आरक्षित रखने का नियम है. इस बारे में आरटीई पोर्टल पर सविस्तर सूचना दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button