महाराष्ट्र

सीएम शिंदे के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का प्रयोग कर मंत्रालय में दिया गया निवेदन

मुंबई/दि.29– कार्रवाई हेतु आये कुछ निवेदनों पर सीएम एकनाथ शिंदे के फर्जी हस्ताक्षर व जाली मुहर रहने की बात ध्यान में आते ही सीएम सचिवालय ने मरीन लाइन पुलिस थाने मेें शिकायत दर्ज कराई है. सीएम के हस्ताक्षर के साथ अभिप्राय रहने वाले निवेदन व पत्र आगे की कार्रवाई के लिए अलग-अलग स्थानों से सीएम सचिवालय को प्राप्त होते है. जिनकी जानकारी डाक शाखा के साथ ही ई-ऑफिस प्रणाली में दर्ज की जाती है. हाल ही में सीएम सचिवालय को प्राप्त हुए 10 से 12 निवेदनों पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर एवं मुहर संदेहास्पद रहने की बात कुछ कर्मचारियों ध्यान में आयी, तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठाधिकारियों को दी. जिसके बाद मरीन लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

Related Articles

Back to top button