अकोलामहाराष्ट्र
शिवाजी महाराज का अपमान करने वालो का गला छांटो
कालीचरण महाराज का अकोला में विवादास्पद बयान

अकोला/दि.20– हमेशा विवादास्पद वक्तव्य कर चर्चा में रहने वाले कालीचरण महाराज अब भाजपा और राहुल गांधी के विवाद में भी कूद पडे है. शिवाजी महाराज के प्रति आपत्तिजनक वक्तव्य करने वाले और उनका अपमान करने वालों का गला काटना चाहिए. तुलजा भवानी के गले में उसकी माला डालो, ऐसा विवादास्पद वक्तव्य कालीचरण महाराज ने अकोला में किया. राहुल गांधी जैसे मुर्ख इंसान के बारे में क्या कहना? ऐसा सवाल भी उन्होंने किया.