महाराष्ट्र

राज्यसभा के लिए 2 निर्दलिय उम्मीदवारों के आवेदन दाखिल

अब तक कुल 9 नामांकन दाखिल हुए

मुंबई./दि.1 – महाराष्ट्र विधानसभा सदस्यों में से राज्यसभा की 6 सिटों के लिए लिये जा रहे चुनाव के नामांकन दायर करने के अंतिम दिन मुंबई से अक्षय सानप व पुना से श्यामराव कदम इन दोनों ने निर्दलिय प्रत्याशी के रुप में आवेेदन दाखिल किये. जिससे अब उम्मीदवारों की ुुकुल संख्या 9 हो गई है. राज्यसभा के 6 सिटों के लिए 10 जून को मतदान होगा.
राज्यसभा की 6 सिटों के लिए शिवसेना के सांसद संजय राउत, संजय पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस से इमरान प्रताप गडी, भाजपा से डॉ. अनिल बोंडे, पियुष गोयल व धनंजय महाडीक का आवेदन दाखिल हुआ है. आज बुधवार को इन सभी आवेदनों की पडताल की जाएंगी. 3 जून तक आवेदन पीछे लेने का समय है. इन प्रत्याशियों को कौन-कौन से विधायक ने अनुमोदन किया है, यह दस्तावेजी पडताल के बाद सामने आएंगा, ऐसा विधिमंडल सचिव राजेंद्र भागवत ने बताया.

Related Articles

Back to top button