प्रदेश भाजपा में ९ प्रवक्त और ३१ पैनलिस्टों की नियुक्ति
मुख्य प्रवक्ता के अलावा सह प्रवक्ता, बावनकुले की नई टीम में पुराने चेहरे
मुंबई/दि. २१- प्रदेश भाजपा के मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की घोषणा की गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया विभाग की नई टीम का ऐलान किया है. हालांकि, नई टीम में अधिकांश चेहरे पुराने ही हैं. प्रदेश भाजपा ने एक मीडिया प्रमुख, एक मुख्य प्रवक्ता, दो सह-मुख्य प्रवक्ता, ९ प्रवक्ता और ३१ पैनेलिस्ट बनाए है. जिसमें ३ विधायक शामिल है. जबकि, १ सांसद और ४ विधायकों को पैनलिस्ट की सूची में जगह दी गई है. पैनलिस्ट की सूची में नागपुर के कुल पांच लोगों को स्थान दिया गया है. जिसमें नागपुर के एक विधायक भी शामिल है. प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख पद पर नवनाथ बन की नियुक्ति की गई है.
मीडिया में सात विधायक, एक सांसद
प्रदेश भाजपा का प्रवक्ता विधायक राम शिंदे, विधायक राम कदम और विधायक अमित साटम को बनाया गया है. साटम और कदम मुंबई के विधायक है. पूर्व नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट को आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभाजपा के प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा शिवराय कुलकर्णी, श्वेता शालिनी, गणेश खणकर, राजीव पांडे, प्रेरणा होनराव को भी प्रवक्ता बनाया गया है. जबकि प्रदेश भाजपा के मीडिया पैनलिस्टों में राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, नागपुर के विधायक प्रवीण दटके, बुलडाण की विधायक श्वेता महाले, ठाणे के विधायक निरंजन डावखरे, और विधायक सिद्धार्थ शिरोले को शामिल किया गया है. पैनलिस्ट के रूप में नागपुर के धर्मपाल मेश्राम, नागपुर के मिलींद शरद कानडे, नागपुर की शिवानी दाणी, नागपुर के चंदन गोस्वामी, वाशिम के विनोद वाघ, अकोला के आशीष चंदारमा, लातूर के गणेश हाके, बीड़ के राम कुलकर्णी, औरंगाबाद के प्रवीण घुगे, औरंगाबाद के राम बुधवंत, नाशिक के लक्ष्मण सावजी, नाशिक के प्रदीप पेशकार, अहमदनगर के नितीन सुरेश दिनकर, मीरा-भाईंदर की दीपाली मोकाशी, पुणे के विनायक आंबेकर, मुंबई की श्वेता परुलकर, असिफ भामला, मकरंद नार्वेकर, आरती साठे, आरती पुगांवकर, प्रीति गांधी, रानी द्विवेदी-निंघोट, अवध्ाूत वाघ व देवयानी खानखोजे, पुणे के अली दारुवाला और ठाणे की मृणाल पेंडसे की नियुक्ति की गई है.
केशव उपाध्ये पर कतरे!
केशव उपाध्ये को फिर से प्रदेश भाजपा का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. हालांकि, पार्टी ने दो सह मुख्य प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की है और अजित चव्हाण सह मुख्य प्रवक्ता बनाए गए हैं. पहली बार प्रदेश भाजपा सह प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है.