महाराष्ट्रवाशिम

दत्तात्रय भरणे की वाशिम के पालकमंत्री पद पर नियुक्ति

वाशिम /दि.27– वाशिम जिले के पालकमंत्री पद पर राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण तथा अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्तात्रय भरणे की नियुक्ति की गई है. वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रिफ द्वारा वाशिम जिले के पालकमंत्री पद का जिम्मा छोडे जाने के बाद यह पद रिक्त पडा था. जिसके चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को शासन निर्णय जारी करते हुए वाशिम जिले के पालकमंत्री के तौर पर मंत्री दत्तात्रय भरने की नियुक्ति को लेकर घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि, राज्य के मंत्रिमंडल में वाशिम जिले के जनप्रतिनिधियों को स्थान नहीं मिला है. जिसके चलते वाशिम को बाहर के ही पालकमंत्री मिल रहे है. इस जिले का शिवसेना के पास रहनेवाला पालकमंत्री पद राकांपा के कोटे में जाने के चलते पालकमंत्री पद पर वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रिफ की नियुक्ति हुई थी. परंतु कोल्हापुर के पालकमंत्री पद हेतु इच्छुक रहनेवाले हसन मुश्रिफ इससे खुश नहीं थे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पालकमंत्री पद का जिम्मा स्वीकार करते हुए 26 जनवरी को वाशिम में हाजिरी लगाई थी. लेकिन इसके बाद बजट अधिवेशन शुरु होते ही हसन मुश्रिफ ने वाशिम भौगोलिक रुप से काफी दूर रहने की बात कहते हुए वाशिम के जिला पालकमंत्री पद का जिम्मा छोड दिया था. ऐसे में विगत कुछ दिनों से वाशिम का पालकमंत्री पद रिक्त पडा था. जिसके चलते बुधवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासन निर्णय जारी कर वाशिम के जिला पालकमंत्री पद पर दत्तात्रय भरणे की नियुक्ति की.

Back to top button