नागपुर हाईकोर्ट में विधि विशेषज्ञों की न्यायाधीश पद पर नियुक्ति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्तियां
नागपुर/दि.24– देश की महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नागपुर हाईकोर्ट में विधि विशेषज्ञों की नियुक्ति न्यायाधीश पदों पर की है. जिसमें नागपुर की एड. निवेदिता मेहता, एड. प्रफुल खुबालकर, एड, रोहित जोशी, बॉम्बे हाईकोर्ट के एड. अद्वैत सेठना तथा गोवा के एड. अश्विन भोंबे का समावेश है. इस संदर्भ में केंद्रीय विधि व न्याय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है.
अतिरिक्त न्यायाधीश पद का कार्यकाल दो वर्ष का होता है. इसके बाद काम की समीक्षा करते हुए उन्हें न्यायाधीश पद पर बरकरार रखा जाता है. यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजीयन की सिफारिश के अनुसार पूर्ण की जाती है. इस कॉलेजीयन ने गत 24 सितंबर को इन 5 विधि विशेषज्ञों सहित एड. राजेश दातार, एड. गौतम अनघड (मुंबई), एड. सचिन देशमुख व एड. महेंद्र नेरलीकर (छत्रपति संभाजी नगर) को बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने इनमें से 5 विधि विशेषज्ञों के नाम को हरी झंडी दिखाई. वहीं यह जानकारी मिली है कि, अन्य 4 के नाम पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश के 94 (71 स्थायी व 23 अतिरिक्त) पद मंजूर है. नई नियुक्तियों से पहले 30 (17 स्थायी व 13 अतिरिक्त) पद रिक्त थे. अब इस न्यायालय में 25 स्थायी व 8 अतिरिक्त न्यायाधीशों की आवश्यकता है.